श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाई गई राज कमल सिंह उर्फ़ पाठा सिंह की प्रथम पुण्यतिथि
श्रद्धांजलि सभा में युवराज सिंह को हर कदम पर साथ देने का लिया गया संकल्प


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को शहर के बाईपास रोड स्थित बाबा नगर के कृष्णा निवास पर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्वर्गीय राज कमल सिंह उर्फ पाठा सिंह की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। यह श्रद्धांजलि सभा स्व. राज कमल सिंह के इकलौते पुत्र युवराज सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वर्गीय राज कमल सिंह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद उपस्थित जनों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि स्व. राज कमल सिंह सरल, मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। वे सदैव जनहित के कार्यों में अग्रणी रहते थे और समाज के हर वर्ग के लोगों से उनका आत्मीय संबंध था। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवियों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा कि स्व. राज कमल सिंह का असमय निधन बक्सर शहर के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उनके विचार, कार्य और सामाजिक योगदान सदैव लोगों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।
वक्ताओं ने एक स्वर में स्व. राज कमल सिंह के पुत्र युवराज सिंह को हर परिस्थिति में साथ देने का संकल्प लिया और कहा कि जहां भी आवश्यकता होगी, वे युवराज सिंह के साथ खड़े रहेंगे। सभा के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण किया गया। अंत में युवराज सिंह ने भावुक स्वर में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी से चरणों में नमन करते हुए आशीर्वाद मांगा और कहा कि वे अपने पिता के बताए मार्ग पर चलकर समाज सेवा को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

इस श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेता डॉ. सत्येंद्र कुमार ओझा, वार्ड संख्या 33 के वार्ड पार्षद संतोष कुमार उपाध्याय, शिक्षक सुरंजन राय, सेवानिवृत्त शिक्षक ओम प्रकाश सिंह, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर पांडे जी, अधिवक्ता अजीत पांडे, समाजसेवी अमित सिंह, विकास सिंह, नीरज सिंह, अजय सिंह, गुड्डू सिंह, अरुण जी, धर्मेंद्र यादव, राजेश सिंह, रितेश पांडे, भारत भूषण सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वीडियो देखें :





