देशी कट्टा व पिस्टल के साथ चार युवक गिरफ्तार, पुलिस की दोहरी कार्रवाई से मचा हड़कंप


न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार की शाम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के दौरान एक देसी पिस्टल और दो कट्टा के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में एसडीपीओ गौरव कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम राजपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओरवाड़ मोड़ के पास दो युवक देसी कट्टा बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे, लेकिन पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो देसी कट्टा बरामद किए गए। गिरफ्तार युवकों की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के जलीलपुर गांव निवासी बृजनाथ राजभर के पुत्र गंगासागर राजभर तथा धनसोई थाना क्षेत्र के बावन बांध गांव निवासी शिव नारायण राम के पुत्र अजीत राम के रूप में हुई है।
वहीं दूसरी ओर नगर थाना पुलिस ने शिवपुरी मोहल्ले से शराब के नशे में हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शिवपुरी मोहल्ला निवासी नरसिंह सिंह के पुत्र गौतम कुमार और अशोक मिश्रा के पुत्र शुभम मिश्रा नशे की हालत में पिस्टल लहराते हुए हंगामा कर रहे थे। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि दो युवक एक घर को निशाना बनाकर पिस्टल लहराते हुए धमकी दे रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्टल बरामद की गई। दोनों युवक शराब के नशे में पाए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में अवैध हथियारों और अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी है।
वीडियो देखें :





