समाज सेवा का संकल्प के साथ लायंस क्लब बक्सर गैंगेज ने 34 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया


न्यूज़ विज़न। बक्सर
लायंस क्लब ऑफ़ बक्सर गैंगेज का 34 वां स्थापना समारोह शहर के पी पी रोड स्थित होटल रिवर फ्रंट व्यू के बैंक्वेट हॉल में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल जिला 322 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रदीप खेतान, बक्सर एसडीएम अविनाश कुमार, पीरो एसडीएम के के उपाध्याय, बक्सर सदर एसडीपीओ गौरव पांडे, संयुक्त आयुक्त जीएसटी तेज कांत झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन कन्वेंशन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन सुरेश संगम ने किया।
मुख्य अतिथि लायन प्रदीप खेतान ने लायंस क्लब से जुड़े सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पूरे जिले की अपनी विभिन्न सेवाओं के माध्यम से लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज की मजबूती प्रदान करने को हर संभव मदद एवं सहयोग करने का भरोसा दिया। वहीं कन्वेंशन चेयरपर्सन सुरेश संगम ने विस्तार से क्लब के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि लायंस क्लब पीड़ित मानव की सेवा के लिए सदैव तत्पर और तैयार रहता है उन्होंने लोगों से क्लब से जुड़कर मानवता की सेवा करने के लिए अनुरोध भी किया। क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन ब्रृजकिशोर सिंह ने अपने कार्यकाल में शिक्षा से जुड़े कार्यों सहित लगभग 25 कार्यों को अंजाम देने का संकल्प लिया। मौके पर पिरो (भोजपुर) एसडीएम तथा लायंस क्लब बक्सर गैंगेज के सम्मानित सदस्य के के उपाध्याय ने बक्सर के तमाम समाजसेवियों एवं युवाओं को आह्वान करते हुए कहा की जो लायंस क्लब बक्सर गैंगेज के सदस्य नहीं है वह अधिक से अधिक संख्या मे जुड़े और समाज सेवा मे हाथ बटाऐ।

वही बक्सर सदर एसडीएम व एसडीपीओ गौरव पांडे ने क्लब के मानव सेवा के कार्य को प्रशंसनीय बताया और आने वाले समय में हर तरह से प्रशासनिक सहयोग देने का आश्वासन दिया। वहीं संयुक्त आयुक्त जीएसटी तेज कान्त झा ने लायंस क्लब बक्सर गैगेज के द्वारा पीड़ित मानव की सेवा के लिए किये गये कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया। वही कैबिनेट संयुक्त सचिव लायन रवि सिन्हा व पूर्व जिलापाल लायन संजय अवस्थी ने क्लब के नए सदस्यों को इंडक्ट किया दूसरी तरफ वर्तमान जिला पाल लायन प्रदीप खेतान ने नव चयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया। इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में लीजेंड समाजसेवी का सम्मान डा सी एम सिंह और डॉ महेंद्र प्रसाद को दिया गया।

कार्यक्रम में उपयुक्त जीएसटी रंजीत कुमार व मयंक मिडाल, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ श्रवण तिवारी, रोटरी के पूर्व गवर्नर डॉक्टर सी एम सिंह, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रसाद, चेंबर कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, जदयू के राजनेता संजय सिंह, रोटरी अध्यक्ष दिलशाद अहमद, वरिष्ठ अधिवक्ता, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, साहित्यकार डॉ अरुण मोहन भरवी, अरविंद सिंह, हनुमान अग्रवाल, नन्दलाल जायसवाल, गिरधारी अग्रवाल, सुभाष गोयल, लाल जी प्रसाद, पंकज मानसिंह, अनिल मानसिंह, डा ए के सिंह, डा बी के सिंह, पूर्व-सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह, दीपक अग्रवाल, ब्लड के संयोजक प्रियेस, अविनाश जायसवाल, निर्मल सिंह, सरोज सिंह, सौरभ तिवारी, बसंत कुमार, किर्लोस्कर के प्रकाश पांडे, जन शिक्षण संस्थान के निर्मल सिंह,राजीव सिंह, विनोद सिंह, मनोज राय, सहारा ब्यूरो जितेन्द्र मिश्रा, शिव दयाल पांडेय सहित शहर के अन्य चर्चित एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ला निगम पांडे, ला अतुल मेहरोत्रा, ला विनय वर्मा, ला ऋषि निर्मल, ला योगेश जायसवाल, ला सुधीर सराफ, ला महेश भौतिक, सोनू पाहवा, अनुनय कुमार, मोहन जी केशरी आदि मौजूद रहे।
वीडियो देखें :





