CRIME

अवैध संबंध मामले में पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लाखन डिहरा गांव में रविवार की रात हुयी घटना 

न्यूज़ विज़न। बक्सर 

जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लाखनडिहरा गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पति ने अपनी पत्नी की बटखरे से मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पति सुनील साह, पिता पारस साह, रविवार की रात अपने घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को गांव के ही युवक, सुदर्शन पासवान के पुत्र मैना पासवान के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह दृश्य देखकर सुनील साह का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पहले पति-पत्नी और मैना पासवान के बीच तीखी बहस हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। हंगामे के दौरान मैना पासवान मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन सुनील और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा और अधिक उग्र हो गया। गुस्से में आकर सुनील ने घर में रखे बटखरे (लोहे के वजन तौलने वाले यंत्र) से पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद आरोपी पति ने खुद ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफसर अख्तर अंसारी, डुमरांव थाना अध्यक्ष शंभू भगत, अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सुनील साह को मौके से गिरफ्तार कर लिया तथा हत्या में प्रयुक्त बटखरा भी बरामद कर लिया।

एसडीपीओ अफसर अख्तर अंसारी ने बताया कि यह मामला अवैध संबंधों के कारण उत्पन्न हुआ, जिसमें सुनील साह ने अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद आवेग में आकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है। यह घटना एक बार फिर से समाज में रिश्तों की मर्यादा, संदेह और गुस्से की भयावह परिणाम को उजागर करती है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button