पांच जनवरी को किया जायेगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन : डीएम
संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन को लेकर डीएम ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक




जिसमे डीएम ने सभी राजनैतिक दलों व मीडिया को बताया कि प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 27 अक्टूबर को किया जायेगा जिसके पश्चात् दावें एवं आपति भरने की अवधि 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान विशेष अभियान के तहत 28,29 अक्टूबर व 25,26 नवम्बर को दावें एवं आपतियों का निस्तारण किया जायेगा। वही 26 दिसंबर को स्वास्थ्य मापदंडों की जाँच करना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना, डेटाबेस को अद्यतन करना और पूरक का मुद्रण 1 जनवरी 24 को किया जायेगा। वही मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को निर्धारित किया गया है।








वही डीएम ने बताया की वर्तमान में निर्वाचक सूची में जिला का लिंगानुपात 900 है। जिसमें महिला वोटर्स की संख्या में वृद्धि हेतु प्रत्येक बीएलओ को निर्धारित लक्ष्य देते हुए प्रपत्र 6 संग्रहण करने का लक्ष्य दिया गया है। निर्वाचक सूची में 18 से 19 आयु वर्ग के नए वोटर्स की अधिक से अधिक पंजीकरण करने हेतु प्रत्येक बीएलओ0को प्रपत्र 6 संग्रहण करने का निर्देश दिया गया। युवा निर्वाचकों के पंजीकरण हेतु जिला अन्तर्गत इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेकनिक कॉलेज, आईटीआई, आवासीय छात्रावास एवं डीआरसीसी आदि में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक युवा लोगों को निर्वाचक सूची में पंजीकृत करने का निर्देश दिया गया।
दोहरी प्रविष्टि, मृत एवं स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का शत-प्रतिशत विलोपन का लक्ष्य रखा गया है। प्रारूप प्रकाशन के उपरांत दावा आपति प्राप्त करने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन दिनांक 27, 28 अक्टूबर, 22 नवम्बर एवं 26नवम्बर निर्धारित किया गया है। उस दिन बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर दावा आपति प्राप्त करेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव, सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडियागण उपस्थित रहे।

