निर्वाचन कार्य को पूर्ण निष्पक्षता, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ संपादित करने का दिया निर्देश
निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमहर्ता ने राजपुर में डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण



न्यूज विजन। बक्सर
राजपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता ने मंगलवार को राजपुर प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान कर्मी डिस्पैच सेंटर एवं माध्यमिक विद्यालय, राजपुर स्थित ईवीएम डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की तथा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय पर एवं सुचारू रूप से पूरी की जाएं, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो।








उन्होंने ईवीएम, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट के सुरक्षित रख-रखाव, कर्मियों की तैनाती, मार्ग व्यवस्था तथा प्रेषण कार्य हेतु आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता की भी समीक्षा की। रिटर्निंग ऑफिसर ने यह भी निर्देश दिया कि सभी मतदान दलों के लिए कतारबद्ध और व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए।




उन्होंने उपस्थित कर्मियों से अपील की कि निर्वाचन कार्य को पूर्ण निष्पक्षता, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ संपादित करें, ताकि राजपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके।

