बिजली करंट लगने से वेल्डिंग मिस्त्री की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा मोहनिया मुख्य पथ पर ईशापुर बाजार में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में वेल्डिंग मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बचाने के क्रम में एक अन्य दुकानदार घायल हो गया। घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। वही मुआवजा की मांग को लेकर परिजनों ने बक्सर-मोहनिया मुख्य पथ को जाम कर दिया है। मौके पर पहुँची पुलिस की टीम आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुट गई है।






घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, वेल्डिंग मिस्त्री रामप्रवेश शर्मा रोज की तरह सुबह अपनी दुकान खोलकर कुछ कार्य करने की तैयारी में थे। उसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और वह उसकी चपेट में आ गए। तेज करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना होते ही आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान पास में दुकान चलाने वाले मंजूर सिद्दीकी ने जब रामप्रवेश को बचाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गए। स्थिति गंभीर होने लगी, लेकिन उसी समय पास खड़े एक व्यक्ति ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत बिजली का मुख्य स्विच बंद किया और मंजूर को खींचकर अलग किया। समय रहते कार्रवाई होने से उनकी जान बच गई।


घायल मंजूर सिद्दीकी को स्थानीय लोगों की मदद से ईशापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। हैरत की बात यह है कि घटना के काफी देर बाद तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उचित मुआवजे और पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है।
वीडियो देखें :

