OTHERS

सावन में कावरियों के स्वागत की तैयारी तेज़, नप अध्यक्षा ने रामरेखा घाट समेत प्रमुख मंदिरों का किया निरीक्षण

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

श्रावणी मास के आगमन के साथ ही बाबा भोलेनाथ के भक्तों में उत्साह और श्रद्धा की लहर दौड़ पड़ी है। सावन के प्रत्येक सोमवार को जिले भर के श्रद्धालु गंगा स्नान कर पवित्र गंगाजल लेकर शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। रामरेखा घाट, गुप्ता धाम, सोखा धाम और बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के अलावा जिले के तमाम शिवालयों में इस दौरान भारी भीड़ उमड़ती है।

 

श्रावण मास 11 जुलाई शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को नगर परिषद की ओर से घाटों और मंदिरों पर तैयारियों का जायज़ा लिया गया। नगर परिषद की सभापति कमरून निशा, कार्यपालक पदाधिकारी, स्थायी सशक्त समिति के सदस्य बबन सिंह, सभापति प्रतिनिधि नियामतुल्ला फरीदी समेत अन्य अधिकारियों और कर्मियों की टीम ने रामरेखा घाट और आसपास के प्रमुख मंदिरों रामेश्वर नाथ मंदिर, नाथ बाबा मंदिर और गौरी शंकर मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घाट पर साफ-सफाई, रोशनी, बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को देखा गया। टीम ने घाट की सीढ़ियों की मरम्मत, कूड़े-कचरे की समुचित सफाई और लाइट की व्यवस्था को प्राथमिकता से दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा मंदिर परिसर में भी साफ-सफाई और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के लिए संबंधित कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए।

 

सभापति कमरुन निशा ने कहा कि सावन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दराज से जल लेने आते हैं। ‘‘हमारा प्रयास है कि उन्हें कोई असुविधा न हो। सभी ज़रूरी तैयारियों को समय रहते पूरा किया जाएगा। घाटों पर पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मी तैनात रहेंगे और पेयजल सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।’’ स्थायी सशक्त समिति के सदस्य बबन सिंह और सभापति प्रतिनिधि नियामतुल्ला फरीदी ने भी संबंधित कर्मियों को निर्देश दिए कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग और मार्ग चिन्हांकन के काम में लापरवाही न हो। साथ ही, जल भरने वाले कांवड़ियों की सुविधा के लिए अस्थायी शौचालय और पेयजल की टंकियां भी जल्द स्थापित करने की योजना है। नगर परिषद की ओर से बताया गया कि अगले दो दिनों में रामरेखा घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों पर तैयारी पूरी कर ली जाएगी ताकि सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button