हथियार व गांजा के साथ चार को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
डुमरांव अनुमंडल के कोरान सराय थाना क्षेत्र से गांजा के साथ एक युवक और सिकरौल थाना क्षेत्र से हथियार के साथ तीन लोग पकडे गए
न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर पुलिस को बुधवार को दोहरी सफलता हाथ लगी जिसमे डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल चार लोगो को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक देसी राइफल, आठ गोली और चार किलो गांजा भी बरामद किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।
इस सम्बन्ध में डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कोरान सराय – चौगाई रोड स्थित उतर पोखारा के पास स्कूटी सवार युवक को पकड़ा गया। जांच करने पर स्कुटी की सीट के नीचे से दो प्लास्टिक टेप लपेटा हुआ पैकेट मिला। जिसे खोलकर देखने पर उसमें से गांजा जैसा मादक पदार्थ प्राप्त हुआ। उक्त पैकेट का कुल वजन 04 किलोग्राम पाया गया। पकडे गए युवक कोरान सराय के जगनारायण सिंह का पुत्र मंदन कुमार है। पूछताछ करने पर युवक ने पुलिस को बताया कि दोनों पैकेट उसे भोजपुर के विकास कुमार से मिला है। जिसे महिला गांव निवासी शैलेन्द्र राय को देने जा रहा था। पुलिस युवक से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गिरफ्तारी टीम में कोरान सराय थानाध्यक्ष अमित कुमार, राहुल कुमार के साथ पुलिस बल के जवान थे।
वहीं दूसरी तरफ सिकरौल थाना क्षेत्र के नियाजीपुर डेरा में रामकेवल चौधरी के झोपड़ी के पास कुछ लोग अवैध हथियार के साथ जुटने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान एक देसी राइफल और आठ गोली बरामद किया गया। पुलिस ने नियाजीपुर डेरा के लक्ष्मण बीन, रमनु चौधरी और परमानपुर के नंद जी सिंह उर्फ झुना यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार चारों व्यक्तियों के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। गिरफ्तारी टीम में सिकरौल थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद, एसआई रमेश पासवान, एएसआई रामप्रवेश यादव के साथ पुलिस बल के जवान थे।