जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत समाहरणालय परिसर में डीएम ने किया पौधारोपण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जल, जीवन और हरियाली को संरक्षित करने हेतु चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत मंगलवार को माह के प्रथम मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण विभाग के तत्वावधान में समाहरणालय परिसर स्थित पार्क में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।






कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह एवं उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी द्वारा पौधरोपण कर की गई। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित रूप से वृक्ष लगाने और उनका संरक्षण करने की अपील की। इस अवसर पर वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय लाइव परिचर्चा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय था “पौधशाला सृजन एवं सघन पौधरोपण”। इस परिचर्चा में जिले के जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और पर्यावरणीय सुधार हेतु चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की।


मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक, डीआरडीए (लेखा, प्रशासन एवं स्वनियोजन), वन क्षेत्र पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), जिला मिशन प्रबंधक (जल-जीवन-हरियाली), जिला मत्स्य पदाधिकारी, बक्सर, कार्यपालक अभियंता, लघु जल संसाधन विभाग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (नमामि गंगे), ग्रामीण विकास विभाग एवं वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मी, सभी ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने, जल संरक्षण करने, तथा हरियाली को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पौधारोपण को जन-आंदोलन का रूप देंगे तथा planted saplings के नियमित देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं निभाएंगे।

