जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पर्यावरण में बढ़ते असंतुलन के विषय पर हुआ चर्चा
न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत नए जल स्रोतों का सृजन एवं निजी भूमि पर विकास हेतु उप विकास आयुक्त डॉ0 महेन्द्र पाल की अध्यक्षता में परिचर्चा का आयोजन समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गई।
उप विकास आयुक्त द्वारा पर्यावरण में बढ़ते असंतुलन के विषय पर चर्चा के दौरान मत्स्य विभाग के द्वारा नए जल स्रोतों का सृजन एवं निजी भूमि पर विकास योजना संचालित है। निजी भूमि पर नये जल स्रोतों के सृजन से वाटर रिचार्ज में मदद मिलती है। इसके साथ-साथ यह किसानों के आय के बढाने में भी महत्वपूर्ण योगदान है। नये जल स्रोतों के सृजन अंतर्गत विभाग द्वारा विभिन्न योजना संचालित किये जा रहे है जिसमे मुख्यमंत्री मत्स्य विशेष सहायता योजना अंतर्गत नये तालाब का निर्माण एवं संबंधित इकाई ट्यूबवेल पंपसेट का अधिष्ठापन, यांत्रिक एरेटर का क्रय एवं तालाब के बांध पर शेड का निर्माण। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत नये तालाब का निर्माण। पुराने निजी तालाबों के जीर्णोद्धार योजना अंतर्गत पुराने निजी तालाबों का जीर्णोद्धार।