वार्ड नंबर 31 में नगर परिषद की बड़ी लापरवाही, अधूरी सड़क छोड़कर काम बंद, जनता परेशान


न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर परिषद की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठते रहे हैं और ताजा मामला वार्ड नंबर 31 से सामने आया है, जहां सड़क और नाला निर्माण कार्य को आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद ने बिना कार्य पूर्ण किए ही निर्माण कार्य बंद कर दिया, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी एवं चिकित्सक डॉ. राधा कृष्ण मिश्र और राजेश कुमार व दीपक कुमार ने बताया कि सड़क और नाला निर्माण के लिए आगे तक जमीन की विधिवत मापी कराई गई थी। मापी के अनुसार नाले का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन सड़क निर्माण का कार्य बीच में ही रोक दिया गया। अधूरी सड़क के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक आनंद मिश्रा के हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक न तो कोई अधिकारी मौके पर पहुंचे और न ही कार्य दोबारा शुरू कराया गया। इससे नगर परिषद की उदासीनता साफ झलकती है।
नगर परिषद की इस लापरवाही को लेकर वार्ड नंबर 31 की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया, तो वे जिलाधिकारी से औपचारिक शिकायत करेंगे और आंदोलन का रास्ता भी अपना सकते हैं। फिलहाल, वार्डवासी नगर परिषद और प्रशासन की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं कि कब उनकी समस्या का समाधान होगा और अधूरी सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
वीडियो देखें :





