वार्ड पार्षद अंजू सिंह ने 11 मेधावी युवाओं को किया सम्मानित
कर्मचारी चयन आयोग, भारत सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा में विभिन्न पदों पर मिली है सफलता




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के वार्ड 21 की पार्षद सह सशक्त समिति के सदस्य अंजू सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट रोड स्थित अपने आवास के समीप वार्ड के मेधावी छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमे ग्यारह युवाओं को अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ, डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने कर्मचारी चयन आयोग, भारत सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल किए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजी केसरी व संचालन अखिलेश सिंह ने किया।








शिक्षा अमूल्य है जिसे बेहतर बनाने के लिए खुद बेहतर बनना होता है : अंजू सिंह



सम्मान समारोह में वार्ड पार्षद अंजू सिंह ने सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज खुशी का क्षण है। इन युवाओं ने अपने मेहनत के बल पर जॉब पाया है, इन्हें देश की सेवा करने का भी मौका मिला है। शिक्षा अमूल्य है जिसे बेहतर बनाने के लिए खुद बेहतर बनना होता है। विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए। इन लोगों को इस काबिल बनाने वाले गुरु विपिन कुमार ने कहा कि हमने तो सिर्फ मार्गदर्शन किया, मेहनत तो इन्होंने ही किया है। जिस दिन लक्ष्य को निशाना साध ठान लेंगे सफलता अवश्य मिलेगी। मौके पर इंडियन बैंक के प्रबंधक सूचित कुमार, केनरा बैंक के प्रबंधक चंदन कुमार, दधिवल राय, दरोगा सिंह, रामजी केसरी, गौरव सिंह, अरूण ओझा, अजय कुमार, कुंवर जी, डॉ एसएन सिंह, प्रियंका शर्मा, गोपाल जी, अजय मिश्रा, गब्बर सिंह, डब्लू कुशवाहा आदि ने सभी चयनित अभ्यर्थियों का उज्जवल भविष्य की कामना की।
सम्मानित होने वाले चयनित युवाओं में अंशु कुमार, पिता रणविजय सिंह का चयन सीआरपीएफ, अमित कुमार मौर्य, पिता श्याम बिहारी सिंह का चयन सीआईएसएफ, रवि कुमार, पिता गोपाल यादव का चयन सीआरपीएफ, विकास कुमार, पिता भुनेश्वर सिंह का चयन सीआरपीएफ, आनंद कुमार सिंह, पिता त्रियोगी नाथ सिंह का चयन सीआईएसएफ, मनोरंजन कुमार, पिता सूर्य कुमार यादव का चयन आईटीबीपी, दीपक कुमार, पिता रामराज राम का चयन सीआरपीएफ, शैलेश कुमार, पिता बसावन पासवान का चयन बीएसएफ, रितेश कुमार, पिता राम ऋषि राय का चयन सीआरपीएफ, राहुल कुमार, पिता छोटे लाल सिंह का चयन सीआरपीएफ में हुआ है। खास यह है कि सभी चयनित प्रतिभागी वार्ड नंबर 21 के चीनी मिल मोहल्ला के हैं और एक साथ तैयारी कर सफलता हासिल की है। वहीं सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत दिलीप यादव ने किया। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

