POLITICS

युवा कांग्रेस द्वारा “चलो पंचायत, चलो वार्ड कार्यक्रम” का हुआ आगाज 

कांग्रेस के नेता मजबूती से पंचायत तक अपनी पैठ बनाएंगे उन्हें प्रत्याशी के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा : मो. शाहिद खान

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शनिवार को बक्सर जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय के नेतृत्व में एनएच 922 स्थित केशव कुंज मैरेज हॉल में शंखनाद 2025 “चलो पंचायत चलो वार्ड कार्यक्रम” का आगाज किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी सह राष्ट्रीय महासचिव मो शाहिद खान उपस्थित हुए।

 

कार्यक्रम के संयोजक युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज उपाध्याय ने कहा की आगामी एक माह में बक्सर युवा कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार बक्सर विधान सभा के प्रत्येक पंचायत और शहर के प्रत्येक वार्ड में चलो पंचायत और चलो वार्ड कार्यक्रम के तहत युवाओं को युवा कांग्रेस से जोड़ेगी। मो शाहिद ने कहा की युवा नेता कृष्णा अलवरू के प्रदेश प्रभारी के निर्देशानुसार पार्टी में युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है और जहाँ युवा कांग्रेस के नेता मजबूती से पंचायत तक अपनी पैठ बनाएंगे वहां युवा कांग्रेस विधान सभा चुनाव में युवाओं को प्रत्याशी भी बनाने का प्रस्ताव शीर्ष नेतृत्व को देगी।

 

कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने कहा की युवा कांग्रेस पूरे जिले में मजबूती से शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिए गए कार्यक्रम को करेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा अध्यक्ष प्रभात कुमार, बाबर अली वार्ड पार्षद, उपेंद्र सिंह मुखिया प्रतिनिधि, निर्मला देवी, नित्यानंद सिंह, राकेश तिवारी, लल्लू यादव, अनिल राम समेत अनेको पंचायत के मुखिया और वार्ड पार्षद एवं सैकड़ो युवा कांग्रेस के नेता शामिल हुए।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button