वोट चोरी के खिलाफ मताधिकार रैली में शामिल हुए बक्सर विधानसभा से डॉ. सत्येंद्र ओझा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को सासाराम हवाई अड्डा परिसर में आयोजित “वोट चोरी मताधिकार रैली” में बक्सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शामिल हुए। इस मौके पर डॉ. ओझा ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और प्रत्येक नागरिक के मताधिकार को सुरक्षित करना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।









उन्होंने बताया कि लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के संदेश को जन-जन तक और बूथ स्तर तक पहुँचाने का कार्य मजबूती से किया जाएगा। डॉ ओझा ने कहा कि देश की जनता को जागरूक करना और वोट चोरी की साजिशों को नाकाम करना कांग्रेस और महागठबंधन की प्राथमिकता है। रैली में मौजूद नेताओं ने यह भी संकल्प लिया कि लोकतंत्र के मूल अधिकार, यानी वोट देने के अधिकार की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा।





बक्सर विधानसभा से डॉ. ओझा के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी रैली में पहुंचे। इनमें मुख्य रूप से बक्सर लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय ओझा, वार्ड पार्षद दिनेश, बक्सर युवा कांग्रेस के महासचिव रमेश राम, एनएसए के नेता लकी समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे। रैली के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर लोकतंत्र बचाने और आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का संकल्प दोहराया।

