OTHERS

जीविका की वजह से महिलाओं में आ रही है जागृति: निहारिका छवि

जीविका की ओर से किला मैदान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का किया गया आयोजन

न्यूज विजन। बक्सर
जीविका द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत बक्सर सदर प्रखंड के किला मैदान परिसर में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमति निहारिका छवि, भाप्रसे उप विकास आयुक्त सह- प्रभारी जिला पदाधिकारी  एवं दयानिधि चौबे, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, बक्सर तथा जीविका दीदियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मेला में 15 विभिन्न कंपनियों के स्टाल लगाये गए । इसमें 909 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया, जिसमें से 220 युवाओं को रोजगार के लिए सीधे प्राथमिक रूप से चयन किया गया। 285 युवाओं ने रोजगार के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया। वहीं स्वरोजगार एवं दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए 210 युवाओं ने अपना नामांकन कराया ।

 

 

उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी निहारिका छवि ने कहा कि जीविका की वजह से महिलाओं में जागृति आई है । इससे सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच रही है। युवाओं को रोजगार देने के लिए जीविका का प्रयास सराहनीय है। युवाओं को इस प्रकार के अवसरों का लाभ लेना चाहिए और साथ ही डीडीयू-जीकेवाई के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण एवं रोजगार लेकर नौकरी का लाभ लें । उप विकास आयुक्त महोदया ने रोजगार मेले में सबको एक कविता भी सुनाया और सभी को धन्यवाद दिया। दयानिधि चौबे, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, बक्सर ने बताया कि जीविका से जुड़े परिवारों की घर की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किये जा रहें हैं। इसमें से एक प्रमुख कार्य जीविका दीदियों के बेरोजगार बच्चों को रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में भोलेनाथ पांडेय, रोजगार प्रबंधक, जीविका ने बताया कि 15 विभिन्न स्टाल लगाये गए और 220 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया है और और मौके पर ही उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी महोदया द्वारा उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया।

 

 

जीविका रोजगार मेले में कुल 15 कंपनियों ने हिस्सा लिया है । इनमें टाटा मोटर्स – ऑटोमोबाइल, 2 कॉम्स कन्सल्टेंसी, आमधाने प्राइवेट लिमिटेड, इकॉम एक्सप्रेस (ब्लिंकिट), टीम रॉयल, लारसों एंड टर्बो (एल एंड टी), उत्कर्ष स्मॉल माइक्रोफ़ाइनेंस बैंक, यूथ 4 जॉब फाउंडेशन, ज़ोमैटो, विज़न इंडिया, ऐसेक्ट, एसआईएस सिक्योरिटी प्राइवेट, नवभारत फर्टिलाइजर, शिवशक्ति, यौंग ब्रांड अपेरल प्राइवेट कंपनी ने अपने स्टाल लगाये। वहीं रोजगार मेले में नियोक्ता कंपनियों के द्वारा अभ्यर्थियों को पद के अनुरूप वेतन के अतिरिक्त कम्पनी के शर्तों के अनुसार अन्य सुविधांए भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में डीपीआरओ अमित कुमार, डायरेक्टर DRDA, अरविंद सिंह, डायरेक्टर एनईपी प्रशांत कुमार, जीविका जिला कार्यालय से सभी विषयगत प्रबंधक, प्रखंड कार्यालय जीविका कर्मी, जीविका कैडर तथा जीविका दीदिया एवं युवागण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button