ग्राम रक्षा दल महासंघ के जिला कार्यालय का श्रम संसाधन मंत्री ने किया उदघाटन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ के तत्वधान में शनिवार को जासो में ग्राम रक्षा दल महासंघ के जिला कार्यालय का उद्घाटन बिहार सरकार श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया तथा ग्राम रक्षा दल को सरकारी कर्मी का दर्जा दिलाने एवं स्थाई कर उचित मानदेय देने की भी बात कही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही सरकार से ग्राम रक्षा दल के मांगो पूरा किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि पंचायती राज विभाग के द्वारा ग्राम रक्षा दल को पंचायतों में ड्यूटी दिए जाएंगे।







कार्यक्रम के आयोजन नंदलाल राज के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम रक्षा दल के प्रदेश महामंत्री कमलेश कुमार राय, प्रदेश सहायक महामंत्री गणेश मिश्रा, जिला महासचिव अरविंद कुमार, जिला प्रवक्ता शांति दास पाठक, जिला मीडिया प्रभारी सुरेश सागर, जिला अध्यक्ष गौतम, रविन्द्र गुप्ता, प्रेमा राज, दुर्गा देवी, नीतू कुमारी, संजीत कुमार, राम कुमार, नन्द किशोर पाठक, प्रकाश राम , बीर प्रकाश के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।


