बारात से लौटते समय वाहन हादसे में दो की मौत, नौ घायल
शादी के घर में ख़ुशी की जगह मच गयी चीत्कार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार की देर रात एक शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब बारात से लौट रहे स्कॉर्पियो वाहन की दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हृदयविदारक घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर रामगढ़ गांव के समीप घटित हुई।







घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, चक्की थाना क्षेत्र के भरियार गांव निवासी संजय बिंद के पुत्र लव कुश बिंद की शादी ब्रह्मपुर के इंदु मैरिज हॉल में आरा निवासी बंधु बिंद की बेटी रेणु कुमारी के साथ संपन्न हुई थी। समारोह के बाद रात लगभग 11 बजे दूल्हा पक्ष के लोग स्कॉर्पियो से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रामगढ़ के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गई, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ब्रह्मपुर थाना की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को रघुनाथपुर पीएससी भेजा, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। चार घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना में मृतकों की पहचान भरियार निवासी मोनू सिंह (22 वर्ष), पिता कीनू बिंद एवं बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चारघाट निवासी राधिका कुमारी के रूप में हुयी। थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज जारी है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद शादी की खुशियों से भरा माहौल एक ही पल में चीख-पुकार और गम में बदल गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

