सम्पूर्ण विश्व को एक सूत्र में जोड़ने की प्रक्रिया है योग :- विजया त्रिपाठी




न्यूज विजन । बक्सर
बुधवार को बाल विकास केंद्र में पूर्ण मनोयोग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की योग प्रशिक्षिका विजया त्रिपाठी एवं उनके सहयोगी सुधांशु त्रिपाठी द्वारा योग के विभिन्न आसनों का छात्रों व उनके अभिभावकों तथा आस पास के ग्रामीण जनों के साथ योगाभ्यास किया गया।
विजया ने उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों के साथ योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस नवम विश्व योग दिवस का आदर्श वाक्य है “वसुधैव कुटुंबकम् के लिए योग” अर्थात हमारी संस्कृति में सदैव से ही सम्पूर्ण विश्व को एक कुटुंब अर्थात परिवार माना जाता है और परिवार के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य को योग के माध्यम से ठीक रखा जा सकता है। योग ही वह सर्वोत्तम माध्यम है जो हम सबको स्वस्थ रख कर एक बेहतर कल का निर्माण कर सकता है।
मौके पर बाल विकास केंद्र विद्यालय के निदेशक ने योग प्रशिक्षक द्वय विजया एवं सुधांशु को उनके उत्कृष्ट योग कलाओं को सरलता से सिखाने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को आज के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष आभार भी प्रकट किया।

