वीर कुंवर सिंह सेतु पर हुए हादसे के बाद प्रतापसागर और गोपालपुर गांव में मचा कोहराम
रविवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की हुयी थी मौत एवं दो हुए थे लोग घायल, एक रेफर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार की देर शाम वीर कुंवर सिंह सेतु पर हुए भीषण सड़क हादसे के तीनों मृतकों की पहचान पुलिस ने देर रात तक कर लिया जिसके बाद तीनाें शवों काे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों काे साैंप दिया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। हालांकि मामले में अभी तक किसी पक्ष के द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। घटना के बाद तीन घरों का चूल्हा ठंडा हाे गया। वही परिजनों का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया है।








ज्ञात हो की रविवार की शाम वीर कुंवर सिंह सेतु पर यूपी के तरफ से आ रही एक ट्रैक्टर में ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद ट्रक ने भी आगे वाली ट्रक में टक्कर मर दिया। जिसमे मौके पर तीन ट्रक एवं ट्रैक्टर चालक समेत तीन लाेगाें की माैत हाे गई। वहीं ट्रैक्टर पर सवार दाे जख्मी हाे गए थे। जख्मियाें काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक काे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के प्रताप सागर के स्व. राम कृपाल यादव के पुत्र सुमेश यादव के साथ इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के स्व. पन्ना सेठ के पुत्र सुरेश सेठ और ललन चौधरी के पुत्र पप्पू चौधरी की माैत हाे गई थी। वहीं साेनु सेठ और आशीष यादव जख्मी हाे गए थे।



पुलिस ने जख्मियाें काे इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया था और मृतकों के शव काे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों काे सौंप दिया गया। घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मच गया। परिजनों का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया था। पुलिस की मानें ताे घटना काे लेकर अभी किसी भी पक्ष के द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद घटना की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

