OTHERS

वीबी–जी राम जी 2025 की अवधारणा, उद्देश्यों एवं विशेषताओं से कराया अवगत

पीआईबी द्वारा वीबी–जी राम जी अधिनियम, 2025 विषय पर एकदिवसीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का हुआ आयोजन

न्यूज विजन। बक्सर
पत्र सूचना कार्यालय (PIB), पटना के तत्वावधान में बक्सर जिले के पत्रकारों के लिए बुधवार को समाहरणालय के  सभाकक्ष में वीबी–जी राम जी अधिनियम, 2025 विषय पर एक दिवसीय क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन बक्सर की जिलाधिकारी साहिला द्वारा किया गया।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य “विकसित भारत–रोज़गार एवं आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) (वीबी–जी राम जी) 2025” की अवधारणा, उद्देश्यों एवं प्रमुख विशेषताओं से अवगत कराना था। इसके साथ ही विकासात्मक रिपोर्टिंग, सामाजिक अभिप्रेरक के रूप में मीडिया की भूमिका, मीडिया के समक्ष उभरती चुनौतियां, मीडिया कौशल उन्नयन तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार में मीडिया की भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी साहिला ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए पीआईबी द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं के माध्यम से वीबी–जी राम जी अधिनियम जैसी महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मीडिया के जरिए जन-जन तक पहुंचाई जा सकती है। साथ ही इससे जिला स्तर पर मीडिया और पीआईबी के बीच बेहतर तालमेल भी स्थापित होता है।

 

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्रीमती निहारिका छवि ने अपने संबोधन में वीबी–जी राम जी अधिनियम के सकारात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है और यह योजना मनरेगा में पूर्व में रह गई कमियों को दूर करने में सहायक सिद्ध होगी। विषय प्रवेश के दौरान पीआईबी, पटना के सहायक निदेशक कुमार सौरभ ने “वार्तालाप” कार्यक्रम की परिकल्पना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य जिला स्तर पर पत्रकारों से सीधा संवाद स्थापित करना तथा भारत सरकार की नई योजनाओं के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करना है, ताकि सही एवं तथ्यपरक जानकारी जनता तक पहुंच सके।

 

उद्घाटन सत्र के दौरान पीआईबी के मीडिया एग्जीक्यूटिव  संदीप कपूर द्वारा पीआईबी एवं वीबी–जी राम जी अधिनियम पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति के माध्यम से उन्होंने प्रतिभागी मीडियाकर्मियों को पीआईबी की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के साथ-साथ वीबी–जी राम जी अधिनियम की प्रमुख विशेषताओं एवं लाभों की तथ्यात्मक जानकारी साझा की। बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार सिंह, डॉ. रास बिहारी शर्मा (विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग, महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय, बक्सर), श्री रामेश्वर प्रसाद वर्मा (वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता) ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने इसे मीडिया और सरकार के बीच संवाद को सुदृढ़ करने तथा राष्ट्रीय विकास के लक्ष्यों में मीडिया की सक्रिय सहभागिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।

 

समापन सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने कार्यशाला के आयोजन, उसकी उपयोगिता एवं महत्व के संबंध में अपने विचार लिखित फीडबैक के रूप में पीआईबी, पटना को सौंपे। कार्यक्रम का संचालन पीआईबी के सूचना सहायक श्री अभिनव कुमार ने किया। इस अवसर पर पीआईबी के सूचना सहायक  उत्पल कांत,  शक्ति लोचन ठाकुर, ज्ञान प्रकाश एवं हितेश मिश्रा भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button