आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, डीएम एसपी ने किया बज्रगृह एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 199-ब्रह्मपुर, 200-बक्सर, 201-डुमराँव एवं 202-राजपुर (अ०जा०) के लिए निर्धारित बाजार समिति स्थित बज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र का शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।









निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के दृष्टिकोण से की जाने वाली व्यवस्थाओं का गहन आकलन किया। उन्होंने विशेष रूप से मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, भवन एवं कक्षों की उपलब्धता, बज्रगृह की मजबूती, सीसीटीवी कैमरे की कार्यप्रणाली, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, बैरिकेडिंग, पार्किंग सुविधा तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों की संवेदनशीलता एवं महत्ता को देखते हुए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर आवश्यक सभी सुविधाएँ समय पर और मानक के अनुरूप उपलब्ध कराई जानी चाहिए। इसके लिए अभी से ठोस तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया।






निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला प्रशासन का कहना है कि मतगणना के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाओं को चरणबद्ध तरीके से दुरुस्त किया जा रहा है।
वीडियो देखें :

