ACCIDENT

अनियंत्रित टेलर ने सड़क किनारे खड़े युवक को रौंदते हुए दुकान में घुसा, एक युवती भी हुयी घायल 

मृतक युवक एवं घायल युवती बतौर स्वच्छता पर्यवेक्षक डुमरांव प्रखंड में थे तैनात, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर जिला अंतर्गत डुमरांव विक्रमगंज मुख्य पथ पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बालू लदी एक अनियंत्रित टेलर मुख्य सड़क किनारे खड़े युवक और युवती को रौंदते हुए पास की चाय दुकान में जा घुसी।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टेलर इतनी तेज रफ्तार में थी कि चालक के नियंत्रण खोते ही सड़क किनारे खड़े दोनों लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि युवती को गंभीर चोटें आईं। घायल युवती को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान स्थानीय खलवा इनार गांव निवासी श्री भगवान यादव के 30 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार सिंह के रूप में की है। घायल युवती का नाम प्रियंका कुमारी (27 वर्ष) है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की रहने वाली है। दोनों डुमरांव प्रखंड में स्वच्छता पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत थे और कसिया पंचायत में रंजन की तैनाती थी। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को उनके पंचायत में स्वच्छता कार्यों का ऑडिट होना था। इसी सिलसिले में दोनों मुख्य सड़क किनारे खड़े होकर ऑडिटर का इंतजार कर रहे थे कि तभी यह हादसा हो गया।

 

ग्रामीणों का आक्रोश, सड़क जाम

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने खलवा इनार के पास डुमरांव विक्रमगंज पथ को जाम कर दिया। जाम के कारण घंटों तक सड़क पर आवागमन ठप रहा। ग्रामीण मुआवजे और मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में कोरान सराय और डुमरांव थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके अलावा बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, राजस्व अधिकारी सह प्रभारी सीओ कुमार दिनेश भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने मृतक के परिजन को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को पर्यवेक्षक की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया।

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने जताया दुख

एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि घटना में टेलर के खलासी को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि चालक फरार है जिसकी तलाश जारी है। बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं मौके पर पहुंचे डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने भी पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वे परिवार के साथ हैं और प्रशासन से परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आग्रह करेंगे।

ग्रामीणों के आक्रोश पर प्रशासन ने पाई काबू

हादसे के बाद मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा कई राहगीरों पर उतरता दिखा। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ से स्थिति को जल्द नियंत्रण में कर लिया गया। यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह चालकों पर सवाल खड़ा कर गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button