CRIME
अज्ञात अपराधियों ने राजद नेता को मारी गोली


न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र में भदवर गांव के समीप बुधवार की देर रात अपराधियों ने बाइक सवार राजद नेता ददन पासवान को गोली मार दी। गोली लगने से जख्मी राजद नेता को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनवर्षा थाना क्षेत्र के सलसला गांव निवासी राजद नेता ददन आज़ाद उर्फ ददन पासवान बुधवार को अपनी बहन के घर भदवर गांव गए थे। रात में करीब दस बजे अपने एक साथी के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान भदवर – बराढ़ी मार्ग पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि छिनतई के विरोध करने पर उन्हें गोली मारी गई है। ज़ख्मी को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणो से प्राप्त जानकारी के अनुसार रास्ते में बराढ़ी पुल के समीप अपराधियों ने सड़क पर मिट्टी व ईट रख रास्ता अवरूद्ध कर रखा था। वहीं से यह लोग गुजरे। पीपल के पेड़ की आड़ में छिपे बैठे लोगों ने गाड़ी रोकने के लिए आवाज दी। लेकिन, उनकी बाइक नहीं रुकी तो उन लोगों ने गोली चला दी। गोली सीधे पीठ में कमर के पास आ लगी। पुलिस मामले की जांच कर सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि गश्ती के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आपरेशन कर गोली निकाल दी गई है स्थिति सामान्य है। अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

