संयुक्त किसान मोर्चा 26 नवम्बर को निकालेगी विशाल चेतावनी रैली
10 सूत्री मांगों को लेकर जिला समाहर्ता के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार को देंगे अल्टीमेटम : दिनेश कुमार
न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देशव्यापी किसानों एवं मजदूरों का विशाल चेतावनी रैली को सफल बनाने और सरकार को अल्टीमेटम देने के लिए बनारपुर पंचायत भवन पर मुन्ना तिवारी की अध्यक्षता में एक विशाल किसान समागम का आयोजन किया गया। जिसका मंच संचालन घनश्याम चौधरी ने की। समागम में सर्वप्रथम किसान नेता अशोक तिवारी की नृशंस हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए शोक प्रकट कर 2 मिनट का मौन धारण उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
किसान समागम को संबोधित करते हुए किसान नेता दिनेश कुमार ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा की किसानों का विशाल कारवां एक बार फिर गुनहगारों को 26 नवंबर को बक्सर जिला समाहर्ता के समक्ष एक विशाल चेतावनी रैली के द्वारा अपनी मांगों का अल्टीमेटम देगा। उन्होंने कहा कि अशोक तिवारी की हत्या पर अनुमंडलाधिकारी एवं एसडीपीओ बक्सर की गलत बयानी से साफ स्पष्ट है कि इस हत्या की साजिश में वे भी शामिल हैं। किसान नेता अशोक प्रसाद सिंह ने किसान समागम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार एक सुनियोजित साजिश के तहत किसान नेता अशोक तिवारी की हत्या की गई। उसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन से इस कांड की सही जांच की उम्मीद लोगों को नहीं है। इसलिए सरकार अविलंब एसआईटी गठित कर उच्च न्यायालय की निगरानी में इसकी गहन जांच हो, ताकि इस कांड के साजिशकर्ता और हत्यारा कोई बच नहीं पाए। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को किसानों का विशाल कारवां कृष्ण की तरह अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर जिला समाहर्ता के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार को अल्टीमेटम देंगे। यदि जल्द हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो किसानों का सब्र का बांध टूटेगा और किसान एवं मजदूर मजबूर होकर करो या मरो की लड़ाई में कुदेंगे। किसान नेता राम प्रवेश सिंह ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की अनुमंडल अधिकारी और एसडीपीओ बक्सर में साजिश के तहत मुझे गिरफ्तार कर हत्या करने के लिए साजिश रची थी मगर भगवान का शुक्र है कि उनका साजिश नाकाम हो गया।
अशोक प्रसाद सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान नेता अशोक तिवारी के हत्यारे एवं साजिशकर्ता को अविलंब गिरफ्तार करो, उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं 50 लाख रुपया मुआवजा दो। चौसा थर्मल से प्रभावित किसानों को जमीन का वाजिब मुआवजा तथा बक्सर जिला समाहर्ता द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार एसटीपीएल से प्रभावित किसानों, मजदूरों एवं बेरोजगार नौजवानों को लाभान्वित किया जाए। 20 मार्च 2024 को बनारपुर, कोचाढी और मोहनपुरवा गांव पर हुए पुलिसिया तांडव, लूटपाट, तोड़फोड़ एवं मारपीट के लिए दोषी अधिकारियों एवं कर्मियों पर अविलम्ब कठोर कार्रवाई करो। C-2+50 प्रतिशत के आधार पर समर्थन मूल्य तय कर सभी फसलों को खरीदने का कानून बनाओ। एक साजिश के तहत कॉर्पोरेट के लिए किसानों से जमीन छीनने हेतु की जा रही सर्वे पर अविलंब रोक लगाओ। किसानों की आत्महत्या रोकने हेतु सभी किसानों को कर्ज मुक्त करो। बिजली का निजीकरण एवं स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक तथा स्मार्ट मीटर खरीदने में हुए घोटाले की अविलंब जांच करो। सभी फसलों एवं पशुपालन के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों द्वारा पुनः बीमा योजना चालू करो। 60 साल की उम्र से सभी पुरुष में एवं महिला किसानों एवं मजदूरों को 10000 रु मासिक पेंशन दो। अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाओ तथा अधिग्रहित भूमि का वर्तमान बाजार दर से चार गुणा मुआवजा दो। किसान समागम को किसान नेता चंदन यादव, शैलेश राय, सियाराम यादव, शिवजी सिंह आदि ने भी संबोधित किया।