OTHERS

अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी थे निर्मल प्रसाद : डॉ सत्येंद्र ओझा  

प्रथम निर्वाण दिवस पर शिक्षकों द्वारा याद किये गये निर्मल प्रसाद  

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न सामाजिक पृष्ठभूमि से संबंधित शिक्षकों, राजनीतिक विचारकों एवं सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षा विभाग से अवकाश प्राप्त निर्मल प्रसाद को उनके प्रथम निर्वाण दिवस के अवसर पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त कार्यक्रम का आयोजन गोलंबर स्थित रायल होटल में किया गया। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस नेता डॉ. सत्येंद्र कुमार ओझा ने किया तथा मंच संचालन बक्सर के मशहूर मंच उद्घोषक राजा मल्होत्रा एवं निहाल खान ने संयुक्त रूप से किया।

 

 

निर्मल प्रसाद के प्रथम निर्वाण दिवस के मौके पर उपस्थित शिक्षक नेता राजेश कुमार शर्मा एवं  डॉ. सत्येंद्र ओझा ने कहा कि निर्मल प्रसाद अब हमारे बीच नहीं है परंतु उनके साथ हमारे द्वारा बिताये गये हरएक पल मार्गदर्शन एवं यादगार बन गया l वे एक अद्वितीय व्यक्तित्व के इंसान थे उनका लोगों से मिलना बात करना अपनी बात कम करना तथा लोगों को ज्यादा सुनाना समझाना दुःख में सरीख होना आदि कई छुपे हुई अद्भुत गुण थे l जो अपनेआप में एक सीख है जीवन को जीने समझने का मौका है l वे अक्सर नाम की जगह काम को अहमियत देने के पक्षधर थे l एक साधारण जीवनशैली, मध्यमवर्ग के वाबजूद एक महान आत्मा को धारण करते थे हमारे लिए वे सदैव हमारी यादों मे जीवंत रहेंगे l डॉ ओझा ने सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि निर्मल चाचा कोमल मन धारण करते थे बच्चों के पठन -पाठन में रुचि लेते थे उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए निर्मल स्मृति सेवा संस्थान के माध्यम से सामाजिक स्तर पर पर्यावरणीय एवं पठन- पाठन की मजबूती से नीव स्थापित की जाएगी l

 

 

वहीं संस्था की अध्यक्ष उनकी बेटी प्रियंका कुमारी  बिहार शिक्षा विभाग में भौतिकी विज्ञान की व्याख्याता है वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधित किया और बक्सर कार्यक्रम आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही संस्थान की सभी सामाजिक गतिविधियों में मजबूत भागीदारी की बात कहते हुए पिता जी को नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की l मौके पर भारतीय वायुसेना में कार्यरत एम डी फिरोज ने अपने कार्यस्थल कोयंबटूर से श्रद्धांजलि अर्पित की l प्रेम, अजीम, फाउंडेशन में कार्यरत बक्सर के पूर्व पत्रकार कुमार पंकज ने श्रद्धांजलि दूरभाष के माध्यम से अर्पित की l मौके पर उपस्थित लोगों में शिक्षक सतीश कुमार वर्मा, हसन खान, रमेश राम, दिनेश कुमार, पंकज कुमार राजेश कुमार शर्मा, शिव प्रकाश यादव, मुन्नू खान, रवि शर्मा, उत्तम शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता नंदु प्रसाद चंद्रवंशी आदि की उपस्थिति रही वहीं पौधरोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका कुमारी एवं पंकज कुमार ने किया l

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button