संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, पति फरार


न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकही गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान 23 वर्षीय कबूतरी देवी के रूप में हुई है। महिला का एक साल का नवजात बच्चा भी है।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष शम्भु भगत एवं अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर ही लग रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर के कमरे में पति-पत्नी दोनों मौजूद थे। इसी दौरान महिला किसी घरेलू कार्य में व्यस्त थी, तभी पीछे से कपड़े को महिला के गले में लपेटकर खींचा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद से आरोपी पति मोबाइल फोन बंद कर फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष शम्भु भगत ने बताया कि सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल नवजात बच्चे और मृतका के मायके पक्ष का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले में जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।





