पिस्टल के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के इटाढ़ी थाना पुलिस काे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने कुकुढा गांव से पिस्टल के साथ दाे युवकों काे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकाें से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम काे देख एक युवक मौके से फरार हाे गया। पुलिस फरार युवक के गिरफ्तारी काे लेकर प्रयास कर रही है।








एसपी शुभम आर्य से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम कुकुढा गांव में दाे युवकों के पास पिस्टल की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसआई अजय पांडेय समेत अन्य पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंच गई। पुलिस ने कुकुढ़ा गांव के 11 नंबर वार्ड में लगे बीएसएनएल के टावर परिसर में बने एक कमरे से दाे युवकों काे पकड़ा गया। उनके निशानदेही पर कमरे से एक पिस्टल बरामद किया गया। हालांकि मौके से गाेली बरामद नहीं हुआ। छापेमारी टीम काे देख एक युवक मौके से फरार हाे गया। पुलिस ने माैके से कुकुढा गांव के प्रेम कुमार साह और सूर्य प्रकाश साह काे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दाेनाें युवक टावर के सुरक्षा में रहते थे। पुलिस फरार युवक के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी कर रही है।




