देसी कट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार, पूछताछ में उगले कई राज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के धनसोई थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर सनसनी फैला दी। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान बन्नी गांव निवासी सैयद अमीर का पुत्र अरशद और सिद्धि राम का पुत्र धनजी राम के रूप में हुई है।






धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बन्नी गांव का एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों युवकों को धर दबोचा और उनके पास से देसी कट्टा बरामद किया। पूछताछ के दौरान युवकों ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ के सामने दोनों टूट गए और अवैध हथियार की पूरी कहानी बयां कर दी। पुलिस अब इस बात की तफ्तीश में जुटी है कि आखिर इन युवकों के पास यह हथियार कहां से आया और किस मकसद से इसे रखा गया था।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह भी जांच की जा रही है कि क्या युवकों का कोई आपराधिक नेटवर्क से जुड़ाव है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है, जबकि पुलिस उनके आपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी हुई है। इस गिरफ्तारी ने इलाके में अवैध हथियारों की मौजूदगी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

