होली की शाम दोस्तों संग चल रही थी शराब की पार्टी, विवाद के दौरान एक दोस्त ने ही कर दी हत्या




न्यूज़ विज़न। बक्सर
होली की देर शाम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित डीएवी स्कूल के सामने एक सरकारी शिक्षक अपने दोस्तों संग शराब की पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान हुए विवाद के बाद अपने दोस्त को लोहे के रॉड से मारकर घायल कर दिया। घटना के पश्चात तत्परता दिखाते हुए हमलावर शिक्षक के छोटे भाई मिथिलेश पांडेय ने पुलिस को सूचना दिया। जहां पुलिस ने आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। मामले की नगर थाना पुलिस जांच कर रही है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार होली की शाम स्टेशन रोड स्थित डीएवी स्कूल के सामने अपने घर में ही सरकारी शिक्षक द्वारिका पांडेय द्वारा शराब की पार्टी की जा रही थी। जिसमें उनके एक मित्र धनसोई निवासी विनोद प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र महेश कुमार भी आये हुए थे। शराब के नशे में दोनों लोगों के बीच विवाद हुआ इसी दौरान सामने पड़े लोहे के रॉड से द्वारिका पांडेय ने वॉर कर दिया जिससे धनसोई निवासी महेश कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के तुरंत बाद द्वारिका पांडेय के छोटे भाई मिथिलेश पांडेय ने पुलिस को सूचना दिए जहा पुलिस ने पहुंच द्वारिका पांडेय को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया और शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



इस सम्बन्ध में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया की घटना के पश्चात एक व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया। परिजन के पहुंचने के पश्चात शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। घटना के सम्बन्ध में जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

