दिव्यांगों के दो दिवसीय लिए विशेष जॉब कैम्प का आयोजन 15 जनवरी से
संयुक्त श्रम भवन, आईटीआई परिसर में 15 एवं 16 जनवरी को लगेगा जॉब कैंप


न्यूज विजन। बक्सर
प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार के तत्वाधान में जिला नियोजनालय, बक्सर के द्वारा 15 एवं 16 जनवरी 2026 को 11 बजे से जिला नियोजनालय बक्सर के (संयुक्त श्रम भवन, आई0टी0आई0 परिसर) के प्रागंण में दिव्यांगों के लिए विशेष जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस जॉब कैम्प में सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट, जन विकास क्रांति, रस्तोगी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ncsc da patna, appoge training, youth for jobs & flipkart की कम्पनियों में निम्नलिखित पदों पर रिक्तियां प्राप्त है।
1. Artist (wood), उम्र 18+, शैक्षणिक योग्यता 8th, वेतन 10000, पदों की संख्या 10, कार्य स्थल बक्सर
2. Retail/IT, उम्र 18-35, शैक्षणिक योग्यता 10th, वेतन 10000, पदों की संख्या 20, कार्य स्थल पटना
3. Telecaller, उम्र 18-35, शैक्षणिक योग्यता 10th, वेतन 12000, पदों की संख्या 12, कार्य स्थल बिहार
4. Warehouse, उम्र 18-30, शैक्षणिक योग्यता 10th, वेतन 12000, पदों की संख्या 36, कार्य स्थल बिहार
5. Trainee, उम्र 18-35, शैक्षणिक योग्यता 10th, वेतन 8000-18000, पदों की संख्या 60, कार्य स्थल बिहार
6. G.D.A, उम्र 18-33, शैक्षणिक योग्यता 10th, वेतन 12000-15000, पदों की संख्या 55, कार्य स्थल बिहार
7. General Duty Assistant, उम्र 18-45, शैक्षणिक योग्यता 8th To Graduation, वेतन 15000-20000, पदों की संख्या 50, कार्य स्थल बिहार।
आवश्यक दस्तावेजः- दिव्यांग प्रमाण पत्र, बायोडाटा, आधार कार्ड, संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र का छायाप्रति एवं पासर्पोट साईज का दो रंगीन फोटो। नियोजक निजी क्षेत्र के है। नियोजन के शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेवार है। जिला नियोजनालय बक्सर एक मात्र सुविधा प्रदाता की भूमिका में है। उक्त मेला पूर्णत निशुल्क है।
जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु आवेदकों को एन0सी0एस0 पोर्टल पर नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी जो नियोजनालय में निबंधित नहीं है वो कैम्प में आकर स्थल पर अपना निबंधन करा सकते है अथवा NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर स्वयं जॉब सीकर के रूप में ऑनलाईन निबंधन कर सकते है। ज्ञातव्य हो कि एन0सी0एस0 पोर्टल पर ऑनलाईन निबंधन निशुल्क है। कैम्प में दिव्यांगजनों को व्यवसायिक मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिलें के सभी इच्छुक रोजगार हेतु दिव्यांग अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि उक्त दो दिवसीय शिविर में भाग लेकर अवसर का लाभ उठा सकते है।





