महदह में दो देशी कट्टा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, एक हुआ फरार
मुफसिल थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुरुवार को अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से दो देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। वहीं, उसका भाई मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
 
 
 
 
 
 
 
 
मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभू भगत ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि महदह गांव निवासी बली यादव के पुत्र अंगद यादव और करण यादव उर्फ पप्पू यादव हथियार लेकर गांव में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर अंगद यादव (40 वर्ष) को पकड़ लिया, जबकि उसका भाई करण यादव उर्फ पप्पू यादव भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मकान के पीछे स्थित भूसा घर से दो देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
 
 
 
 
थानाध्यक्ष शंभू भगत ने बताया कि बरामद हथियारों को जब्त कर लिया गया है और अंगद यादव को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपी करण यादव की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
 





