बक्सर में ट्रेजरी ऑफिसर पर लोहे के हथौड़ा से जानलेवा हमला, अज्ञात अपराधियो ने की घर मे तोड़फोड़




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसाफिरगंज मोहल्ले में सोमवार की देर शाम लगभग 7 बजे जिला कोषागार पदाधिकारी सुकर पासवान पर पांच अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर लोहे की हथौड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में ट्रेजरी ऑफिसर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।









घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला कोषागार पदाधिकारी सुकर पासवान मुसाफिरगंज मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। सोमवार की देर शाम घर में अपने सहयोगी शिवनारायण सिंह के साथ खाना बना रहे थे इस दौरान किसी कार्य से शिवनारायण सिंह जैसे किसी कार्य के लिए घर से बाहर निकले तभी पहले से घात लगाए पांच अज्ञात अपराधी उनके घर में घुसे और लोहे की हथौड़ी से हमला कर दिया। अपराधियों ने हमले में घर का दरवाजा भी तोड़ दिया गया और घर में काफी तोड़फोड़ की गई घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।





ट्रेजरी ऑफिसर के सहयोगी शिवनारायण सिंह ने बताया कि घर में गैस खत्म होने के कारण वह खाना लेने बाहर गए थे। इसी दौरान अपराधियों ने अचानक घर में प्रवेश कर मारपीट की। घटना की सुचना मिलते ही नगर थनाध्यक्ष मनोज कुमार सदलबल के साथ पहुंचे और घायलवस्था में ट्रेजरी ऑफिसर को अस्पताल पहुंचाया। नगर थाना की पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है। नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि हमले की गंभीरता को देखते हुए पूरी जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है
वीडियो देखें :

