OTHERS
दिसंबर 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा अटल कला भवन का निर्माण कार्य
डीएम साहिला ने अटल कला भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण


न्यूज विजन। बक्सर
जिला पदाधिकारी साहिला ने बुधवार को 154674486 करोड के लागत से बन रहे 620 क्षमता वाले अटल कला भवन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में सहायक अभियंता भवन निर्माण निगम द्वारा बताया गया कि दिसम्बर 2026 तक एकरारनामा के अनुसार कार्य पूर्ण किया जाना है। साथ ही आईटीआई मैदान परिसर के शेष भूमि पर स्टेडियम निर्माण का भी कार्य कराया जाना है।
इस संबंध में निर्देश दिया गया कि निकट भविष्य में मुख्यमंत्री की यात्रा प्रारंभ होने वाली है। तदुपरांत अटल कला भवन का कम से कम फाउंडेशन कार्य पूर्ण कराते हुए स्टेडियम के निर्माण कार्य भी पूर्ण कराने को कहा गया। मौके पर सदर एसडीओ अविनाश कुमार समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।विभागों





