अब तक जिसने भी बक्सर का प्रतिनिधित्व किया, इसकी समृद्ध धरोहर को सहेजने का प्रयास नहीं किया : राजकुमार चौबे
अहिरौली में विश्वामित्र सेना द्वारा आयोजित हुआ भव्य सनातनी सम्मान समारोह




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर का प्रसिद्ध सनातन से जुड़ा प्रभु श्रीराम द्वारा अहिल्या उद्धार स्थल अहिरौली वरदराज मठिया में भव्य सनातनी सम्मान समारोह आयोजन किया गया। जिसमे महर्षि विश्वामित्र सेना एवं विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित सनातनी व्यक्तित्वों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सनातनी भाई-बहनों ने सहभागिता कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।







सनातन सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए राजकुमार चौबे ने कहा कि “बक्सर की उपेक्षा का मुख्य कारण यह है कि यहां नेतृत्व करने वाले लोग इसकी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में असफल रहे हैं। जो लोग बक्सर का प्रतिनिधित्व करते रहे, उन्होंने कभी इसकी समृद्ध धरोहर को सहेजने का प्रयास नहीं किया क्योंकि वो बक्सर के थे ही नहीं। केवल बक्सर के मूल निवासी ही इसकी रक्षा के लिए संघर्ष कर सकते हैं। मैं संकल्प लेता हूँ कि जब तक बक्सर और सनातन संस्कृति के उत्थान की दिशा में सार्थक बदलाव नहीं आता, तब तक विश्वामित्र सेना इस संघर्ष को जारी रखेगी।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महर्षि विश्वामित्र सेना एवं विश्वामित्र फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह आयोजन सनातन संस्कृति के संरक्षण और समाज में इसके महत्व को उजागर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। कार्यक्रम में श्री श्री १००८ मधुसुदनाचार्य जी महाराज, रंगनाथ द्विवेदी (श्रीधराचार्य गुरुकुल), गोवर्धन चौबे, मुनमुन चौबे, कपिलमुनि बाबा, दीपनारायण चौबे, यतीन्द्र चौबे, अभय पंडित, वीरेंद्र चौबे, दिनेश पासवान(वार्ड पार्षद), गोपी उपाध्याय, फ़ौदार मांझी, भरत मांझी, शोले, मनीष, रवि चौबे, नितेश उपाध्याय, राहुल राय, दिलीप चौबे, राजन चौबे, बिट्टू तिवारी, धनजी तिवारी, आकाश तिवारी एवं हजारों की संख्या में सनातनी भाई बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहित बाबा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अशोक उपाध्याय ने किया।
वीडियो देखें :

