राज्य स्तरीय युवा उत्सव में हिस्सा लेने लखीसराय को रवाना हुए जिले के चयनित प्रतिभागी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार द्वारा 30 नवम्बर से 2 दिसंबर तक लखीसराय में आयोजित होनेवाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिला से भाग लेने वाले प्रतिभागी दल को डीडीसी महेंद्र पाल द्वारा शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया।








डीसीसी महेंद्र पाल द्वारा कुल 30 प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया एवं बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामना दिया गया। उनके द्वारा बताया गया है कि युवाओं के सृजनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने, उनकी कलात्मक अभिरुचि को जागृत करने के लिए, राष्ट्र स्तरीय स्पर्धा के लिए उन्हें ऊर्जस्वित और प्रेरित करने के लिए राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में 27- 28 सितम्बर को नगर भवन में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया।



जिला स्तरीय युवा उत्सव में एकल शास्त्रीय नृत्य, एकल पारंपरिक लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, सुगम संगीत, समूह पारंपरिक लोक नृत्य, शास्त्रीय गायन, लघु नाटक, समूह पारंपरिक लोकगीत, चित्रकला, मूर्ति कला, निबंध लेखन, फोटोग्राफी, बांसुरी वादन आदि में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने हेतु आज रवाना किया गया।

