नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया मतदान का महत्व
राजपुर प्रखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन



न्यूज विजन। बक्सर
बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह के निर्देशानुसार, राजपुर प्रखंड के विभिन्न दूरस्थ एवं ग्रामीण इलाकों में शुभम उज्ज्वल समिति द्वारा मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से आकर्षक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व का संदेश दिया गया। कलाकारों ने मनोरंजक और संवादात्मक शैली में लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि मतदान आपका अधिकार ही नहीं, आपकी जिम्मेदारी भी है। एक वोट से देश का भविष्य तय होता है।








इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक मतदान के महत्व को पहुंचाना और युवाओं, महिलाओं, पहली बार मतदाता बनने वालों को जागरूक करना है। नुक्कड़ नाटक में स्थानीय भाषा व सांस्कृतिक गीतों के माध्यम से संदेश दिया गया कि 6 नवंबर को सभी मतदाता अपने बूथ पर पहुँचकर मतदान अवश्य करें।




जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह ने अपने संदेश में कहा कि बक्सर के हर नागरिक को इस लोकतांत्रिक पर्व में भाग लेकर मतदान करना चाहिए। हमारा संकल्प है हर बूथ, अधिकतम मतदान, जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव है। नुक्कड़ नाटक के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकगणों, जीविका दीदियों एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही। लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी का संकल्प लिया।

