शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक यौन शोषण, अब धर्म परिवर्तन का दबाव
इंस्टाग्राम के माध्यम हुआ प्यार, महिला थाना में एफआईआर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
साेशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पहले प्रेम हुआ जिसके बाद शादी का झांसा देकर करीब तीन वर्षाें तक शारीरिक शाेषण करने और धर्म परिवर्तन नहीं करने पर घर से निकालने का मामला सामने आया था। मामले काे लेकर पीड़िता ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।






घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में यूपी के बलिया जिला के एक युवती जो हरियाणा में रहती थी उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के सहारे डुमरांव के परवेज अंसारी के साथ हुई। दाेनाें इंस्टाग्राम के सहारे काफी दिनों तक बातचीत चली इसके बाद दोनों के बीच प्रेम हाे गया। युवक ने 25 सितम्बर 2023 काे उससे मिलने हरियाणा पहुंच गया। उसने युवती काे उस होटल में बुलाकर शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बना लिया। युवक युवती काे शादी का झांसा देकर बक्सर बुला लिया। युवक पीड़िता काे गाेलम्बर के समीप एक मोहल्ले में दाे माह तक रखा और उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती ने जब युवक पर शादी का दबाव डाला ताे उसने कोर्ट में नाेटरी के द्वारा एक शादी का कागज बनवा लिया। इसी बीच युवती गर्भवती हाे गई। आरोपी ने युवती काे बहकावे में रख गर्भपात की दवा खिला दिया था। उस दौरान उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। काफी दबाव के बाद युवती काे आरोपी डुमरांव अपने घर ले गया जहां पर रखने लगा।


पीड़िता ने बताया कि युवक के घर वाले धर्म परिवर्तन करने काे लेकर दबाव बना रहे थे। धर्म परिवर्तन नहीं करने पर युवती के साथ दूसरे युवक के साथ संबंध बनाने काे लेकर दबाव दिया जाने लगा। काफी प्रयास के बाद मामले में युवती काे परिजनों के द्वारा न्याय नहीं मिला ताे उसने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

