शराब की तस्करी कर रहे तीन महिला दो पुरुष समेत नाबालिक गिरफ्तार
चौसा चेकपोस्ट पुलिस द्वारा हुयी कार्यवाई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शराबबंदी के बावजूद तस्कर हमेशा कोई न कोई नया करतब करते रहते है इसी कड़ी में उत्पाद पुलिस ने चाैसा चेकपाेस्ट के समीप से 3 महिला, दाे पुरुष के साथ एक नाबालिग काे शराब के साथ पकड़ा। पकड़े गए सभी के खिलाफ उत्पाद पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।











प्रभारी उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि रविवार काे चाैसा चेकपोस्ट के समीप जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान एक ऑटो में सवार तीन महिलाओं काे पकड़ा गया। सभी के पास अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतलें बरामद की गई। उनके पास से 43 लीटर अंग्रेजी शराब और 73 लीटर बीयर बरामद किया गया। इस दौरान आरा नगर थाना के बिन टोली के मिथुन बिंद, गोवर्धन बिंद, राम अयोध्या की पत्नी चुनमुनी, सुनील प्रसाद की पत्नी सोनी देवी और सिया शंकर बिंद की पत्नी सुशीला देवी काे गिरफ्तार किया गया। सभी लोग यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहे थे। शराब की खेप लेकर आरा जाना था। इनके साथ एक नाबालिग भी था। पकड़े गए सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई हैै। सभी काे काेर्ट में प्रस्तुत किया गया।

