जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर नीट परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई संपन्न




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नीट (यूजी) परीक्षा 2025 का आयोजन रविवार को जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुआ। डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से एमवी कॉलेज बक्सर एवं इंजीनियरिंग कॉलेज बक्सर का निरीक्षण कर परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया।








निरीक्षण के दौरान डीएम अंशुल अग्रवाल ने सभी केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा को सफल, शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परीक्षा जिले के तीन केंद्रों पर योजित की गई थी जिसमे एमवी कॉलेज बक्सर, इंजीनियरिंग कॉलेज बक्सर एवं पोलटेक्निक कॉलेज बक्सर शामिल है।




इस वर्ष नीट परीक्षा में जिले में कुल 1296 परीक्षार्थी परीक्षार्थियों का सेंटर था, जिनमें से 1255 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। कोई भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त रही। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई थी तथा परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी निगरानी के साथ-साथ फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमों ने समय-समय पर निरीक्षण कर निगरानी बनाए रखी। डीएम एवं एसपी द्वारा किया गया निरीक्षण एवं प्रशासन की सख्ती का ही परिणाम रहा कि परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सकी।

