उचक्कों ने साइबर कैफे संचालक के पैकेट से उड़ाए 49 हजार रुपये




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से रुपये की निकासी कर लौट रहे एक साइबर कैफे संचालक को उच्चकों ने अपना शिकार बना लिया। घटना में कैफे संचालक के पॉकेट से 49 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।









घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजपुर थाना क्षेत्र के निकृष गांव निवासी रामआशीष कुशवाहा के पुत्र विपिन कुशवाहा गांव में ही साइबर कैफे का संचालन करते हैं। गांव के लोगों को छोटी-बड़ी रकम का लेन-देन कराने के सिलसिले में वह अक्सर बैंक आते-जाते रहते हैं। शुक्रवार की दोपहर वे रामपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा पहुंचे थे, जहाँ से उन्होंने लगभग 49 हजार रुपये की निकासी की। बैंक से बाहर निकलते ही दो अज्ञात युवक उनसे बातचीत करने लगे और बैंक खाते से संबंधित जानकारी पूछने के बहाने झांसे में ले लिया। इसी दौरान बैंक की सीढ़ियों से नीचे उतरते वक्त दोनों ने बड़ी ही चालाकी से विपिन कुशवाहा की जेब से नकदी निकाल ली। जब संचालक अपने गांव पहुंचे और रुपए निकालने का प्रयास किया तो जेब से सभी रुपये गायब पाए। इस पर उन्हें चोरी की आशंका हुई और तुरंत बैंक लौटकर खोजबीन की, लेकिन तब तक दोनों युवक गायब हो चुके थे।






घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना अध्यक्ष संजय पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बैंक परिसर का सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर आरोपियों की पहचान में जुटी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि फुटेज में दर्ज संदिग्ध युवकों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। साथ ही, उत्तर प्रदेश एवं कैमूर जिले की सीमाओं पर भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। विदित हो कि बैंक से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर उत्तर प्रदेश का देवल पुल और कैमूर जिला का इलाका पड़ता है, जिस कारण पुलिस इन क्षेत्रों पर भी सघन छापेमारी कर रही है।
दिन-दहाड़े बैंक से रुपये निकालने वाले ग्राहक के साथ हुई इस वारदात ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। बैंक परिसर और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। वहीं, पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

