CRIME

 अर्जुन यादव की हत्या का खुलासा : तय हुआ था तीन की सुपारी, दो शूटर गिरफ्तार 

पावर प्लांट के मुख्य गेट पर 26 मई को कांट्रैक्ट विवाद और वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी वारदात, शूटरों के अनुसार मनीष गुप्ता ने तय किया था सुपारी 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के मुफ़्सील थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा स्थित पावर प्लांट के मुख्य गेट पर 26 मई को हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। कांट्रैक्ट विवाद और आपराधिक वर्चस्व की लड़ाई में की गई इस सुनियोजित हत्या के पीछे भोजपुर निवासी मनीष गुप्ता का नाम सामने आया है, जिसने तीन लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने नाबालिक समेत दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी शुभम आर्य ने बताया कि 26 मई 2025 को सुबह लगभग 11 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा पावर प्लांट के मुख्य द्वार पर अज्ञात अपराधियों ने अखौरीपुर गोला निवासी स्व. सुरेंद्र सिंह यादव के पुत्र अर्जुन यादव को गोली मार दी थी। अर्जुन यादव को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। और बनारस जाने के दौरान रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों के बयान पर मुफस्सिल थाना में कुल आठ नामजद एवं कुछ अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

 

एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय आसूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में जिले इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयपुर गांव निवासी छोटेलाल गुप्ता के पुत्र तूफानी कुमार गुप्ता समेत एक नाबालिक भी शामिल है। पूछताछ में दोनों ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वही इनके पास से एक देशी कट्टा, दो मोबाईल फोन के साथ घटना के समय पहने गए कपडा भी बरामद किया गया है। मुख्य सुपारी देने वाला आरोपी मनीष गुप्ता अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। मनीष गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या में संलिप्त अन्य का खुलासा होगा। एसपी शुभम आर्य ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के समक्ष प्रस्तुत करेगी। वही नामजद आरोपियों  संलिप्तता के बारे में भी जाँच किया जा रहा है।

एसआईटी टीम में सदर डीएसपी धीरज कुमार, थानाध्यक्ष मुफसिल शंभु भगत, डीआईयू प्रभारी सुधीर कुमार,  डीआईयू  युसुफ अंसारी, रविकांत कुमार, मंगलेश कुमार, थानाध्यक्ष इटाढ़ी सोनू कुमार, चंदन कुमार यादव, मुफस्सिल थाना के साथ सशत्र बल मुफस्सिल थाना एवं डीआईयू टीम शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button