सरहद के जवानों के नाम ग्लोबल विजडम स्कूल की भावनाओं की डोरी, रक्षाबंधन पर भेजीं हज़ारों राखियां




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जब हर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा का पवित्र धागा बांधती है, तब हमारी सरहद पर तैनात जवान भी इसी प्यार और स्नेह के हकदार होते हैं। इसी सोच के साथ इटाढ़ी रेलवे गुमटी के समीप स्थित ग्लोबल विजडम स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने इस बार सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए राखियां तैयार कीं और उन्हें भेजने का पुनीत कार्य किया।






विद्यालय प्रबंधन की पहल पर सैकड़ों राखियां बनवाई गईं ताकि सरहद पर तैनात हमारे जांबाज़ सैनिकों को यह एहसास हो कि वे देश की बहनों के लिए सिर्फ रक्षक ही नहीं, बल्कि परिवार का अहम हिस्सा भी हैं। रक्षाबंधन पर सैनिक भले ही अपने घर-परिवार और बहनों से दूर रहते हैं, लेकिन इस छोटी-सी कोशिश से उनके चेहरे पर मुस्कान और दिल में अपनापन भर जाए यही उद्देश्य इस अभियान का था। विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा राय ने बताया कि यह पर्व भाई और बहन के रिश्ते का प्रतीक है। हमारे सैनिक जिस तरह सीमा की रक्षा कर हमें सुरक्षित रखते हैं, उनकी कलाई भी इस दिन सूनी न रह जाए, इसलिए स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने मिलकर प्रेम और सम्मान से राखियां बनाई हैं। ये राखियां सिर्फ धागा नहीं, हमारी भावनाओं और कृतज्ञता का प्रतीक हैं।

तीन स्थानों पर भेजीं जाएंगी राखियां
विद्यालय द्वारा तैयार की गई राखियां तीन महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों पर भेजी जा रही हैं। एयरफोर्स बेस कैंप (Air Force Base Camp), पुडुचेरी आर्मी बेस कैंप (Puducherry Army Base Camp), झारखंड आर्मी बेस कैंप (Jharkhand Army Base Camp) इन तीनों स्थानों पर सैनिक भाइयों की कलाई पर राखियां बांधने का कार्य विद्यालय की ओर से भेजी गई टीम करेगी, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक भी शामिल होंगे।
सबका सराहनीय योगदान
राखियां बनाने के इस पुनीत कार्य में विद्यालय की छात्राओं के साथ शिक्षिका खुशबू मैडम, स्वेता मैम और स्वयं प्रधानाचार्या निशा राय ने विशेष योगदान दिया। सभी ने मिलकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें यह समझाया कि देशभक्ति केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्म में दिखती है। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि हमारे सैनिकों का जज़्बा ही देश की असली ताकत है। वे हमेशा ऊर्जावान रहते हैं और कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी देशवासियों की रक्षा करते हैं। ऐसे में हमारा छोटा-सा यह प्रयास उनके हौसले को और मजबूती देगा।
विद्यालय के एक छात्र ने भावुक होकर कहा, हम चाहते हैं कि हमारे सैनिक भाई यह महसूस करें कि पूरे देश की बहनें उनके साथ हैं। इस राखी के साथ हमारी दुआएं और प्यार भी उनके साथ जाएगा। ग्लोबल विजडम स्कूल की इस अनूठी पहल ने रक्षाबंधन के पर्व को और भी खास बना दिया। निश्चय ही यह संदेश देता है कि हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह देश और उसके रक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करे। इन राखियों के माध्यम से सरहद पर खड़े वीर जवानों को यह एहसास जरूर होगा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

