कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, पूरे भारत के सनातनी समाज पर है : राजकुमार चौबे
अब अगर हम नहीं जागे, तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया आतंकियों ने योजनाबद्ध तरीके से हिंदू पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उन्हें निशाना बनाया, जिसमें 26 हिंदु मारे गए। यह न केवल एक अमानवीय कृत्य है, बल्कि यह देश की धर्मनिरपेक्षता, सहिष्णुता और सामाजिक एकता पर सीधा हमला है।








विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि मैं हमेशा से कहता हूं एक रहेंगे, तभी सेफ रहेंगे। ये हमला सिर्फ 26 हिंदुओं पर नहीं, बल्कि पूरे भारत के सनातनी समाज पर हमला है। यह कायराना हरकत हमारे अस्तित्व को ललकार रही है। अब समय आ गया है कि हम अपनी एकता की लौ को इतना तेज़ करें कि ऐसे आतंकी अंधेरे में सदा के लिए समा जाएं।




विश्वामित्र सेना देश भर में हिंदू समाज से अपील करती है कि वे इस मुद्दे पर संगठित होकर अपनी आवाज़ बुलंद करें। यह सिर्फ एक घटना नहीं, एक चेतावनी है। अब अगर हम नहीं जागे, तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा। विश्वामित्र सेना इस लड़ाई में सभी हिंदुओं के साथ हैं।

