जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, बक्सर द्वारा शुक्रवार की शाम एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, अभिभावक एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।








कैंडल मार्च मुनीम चौक से आरंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुलिस चौकी तक पहुंचा, जहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक गण, अभिभावक एवं स्थानीय नागरिको ने हाथों में जलती हुई मोमबत्तियाँ, बैनर और तख्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने कहा, “यह कैंडल मार्च सिर्फ श्रद्धांजलि देने का माध्यम नहीं है, बल्कि एक आह्वान है कि हम सब मिलकर आतंकवाद के विरुद्ध आवाज उठाएं। हम चाहते हैं कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और देश में अमन-चैन कायम रहे।”
उन्होंने यह भी कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं और उन्हें शुरुआत से ही देश भक्ति, समानता और सामाजिक जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए। इसी सोच के तहत यह आयोजन किया गया, जिससे छात्रों में संवेदनशीलता और जागरूकता उत्पन्न हो। श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखकर मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।




वीडियो देखें :

