OTHERS
टीम अविरल गंगा चौसा ने 51 वें रविवार को चौसा बाजार घाट पर चलाया सफाई अभियान
न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर पंचायत चौसा बाजार घाट पर टीम अविरल गंगा के द्वारा 51 वा रविवार सफाई अभियान चलाया गया। टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान में हर रविवार टीम के सदस्य बनते रहते है और समाज सेवा के इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है। इसी कड़ी में 51 वें रविवार को टीम के संस्थापक शैलेश कुशवाहा द्वारा तेजू खरवार को टीम अविरल गंगा का अध्यक्ष चूना गया।
टीम अविरल गंगा के अध्यक्ष बनाये जाने पर इस अभियान को और बल मिलेगा। वही सफाई अभियान में वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, आनंद रावत, भाजपा नेता अमर गोंड, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रिजवान खान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र पांडेय, समाजसेवी दृगपाल सिंह, शिव जी कुशवाहा, सुहैल राइन, रणजीत चौधरी, जोगिंद्र चौधरी, मुना रावत के अलावे अन्य लोग उपस्थित रहे।