शिक्षक नंदन कुमार सिंह के असामयिक निधन पर सर्वदलीय शिक्षक संघों की शोकसभा
राजकीय बुनियादी विद्यालय बक्सर में शिक्षकों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि


न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को मध्य विद्यालय बिशनपुरा ईटाढी के प्रधानाध्यापक स्वर्गीय नंदन कुमार सिंह के असामयिक निधन से शिक्षा जगत में गहरा शोक व्याप्त हो गया। उनके सम्मान में प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले के सभी सर्वदलीय शिक्षक संघों ने राजकीय बुनियादी विद्यालय बक्सर के प्रांगण में एक संगठित शोक सभा का आयोजन किया।
शोकसभा की अध्यक्षता स्थानीय शिक्षक संघ प्रतिनिधियों ने की, जिसमें जिले भर से बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित हुए। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके शिक्षा के प्रति समर्पण, अनुशासन और योगदान को याद किया। इस दौरान कई शिक्षक प्रतिनिधियों ने स्वर्गीय नंदन कुमार सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि नंदन कुमार सिंह एक कर्मठ, ईमानदार और छात्रों के प्रति समर्पित शिक्षक थे, जिन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके निधन से शिक्षा परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है।
शोकसभा में मुख्य रूप से राम अवतार पांडे, वेदपाल सिंह, रवि शंकर राय (प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष, प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ बक्सर), अजय सिंह, सुदर्शन मिश्रा, कृष्ण बिहारी राय, बृज बिहारी राय, सौरभ कुमार, रवि राय, अमरेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, सुरेंद्र राय, धनंजय सिंह, रविंद्र रावत, ओम प्रकाश पांडे, अमित कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि स्वर्गीय नंदन कुमार सिंह के आदर्श एवं शिक्षण पद्धति को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शोकसभा के अंत में दिवंगत आत्मा की चिरशांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई तथा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।





