शिक्षक पर गिरा ग्यारह हजार वोल्ट बिजली का तार, दर्दनाक मौत
उतर प्रदेश भरौली गोलंबर के समीप हुआ हादसा : छुट्टी के बाद स्कूल से लौटते वक्त गिरी 11 हजार वोल्ट की तार, घर में छाया मातम



न्यूज़ विज़न। बक्सर
उत्तर प्रदेश अंतर्गत नरही थाना क्षेत्र के भरौली गोलंबर के समीप मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, माइटेक कान्वेंट स्कूल में कार्यरत बक्सर जिले के मारुति कॉलोनी निवासी मनीष सिंह (आयु लगभग 35 वर्ष) की उच्च वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई।








प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार को रोज की तरह मनीष सिंह विद्यालय में पढ़ाने के बाद छुट्टी के समय स्कूल से बाहर अपनी बाइक से निकल रहे थे। इसी दौरान अचानक स्कूल के बाहर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन तार टूटकर नीचे गिर गई और मनीष सिंह उसकी चपेट में आ गए। तार गिरते ही मनीष मौके पर ही गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में नरही थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से झुलसे मनीष को बलिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।




हादसे की खबर जैसे ही बक्सर पहुंची, मारुति कॉलोनी स्थित उनके घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसियों ने बताया कि मनीष सिंह एक होनहार और लोकप्रिय शिक्षक थे। वे गणित (Maths) विषय में विशेष दक्षता रखते थे और इसके साथ ही एम्बेसडर होटल समीप “गैलेक्सी इंस्टिट्यूट” नाम से एक कोचिंग सेंटर भी संचालित करते थे, जहां बड़ी संख्या में छात्र पढ़ाई करते थे। उनके असामयिक निधन की सूचना मिलते ही विद्यार्थियों और शुभचिंतकों में गहरा शोक फैल गया। कई छात्रों ने बताया कि मनीष सर न सिर्फ अच्छे शिक्षक थे, बल्कि एक मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी थे।
वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि भरौली गोलंबर के पास विद्युत तारें काफी नीचे झुकी हुई हैं, जिसकी शिकायत पहले भी कई बार की गई थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया। नरही थानाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्यारह हजार वोल्ट की चपेट में आने से बक्सर निवासी मनीष सिंह की मौत हो गयी है वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

