OTHERS

तनिष्क शो रूम में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव शहर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित “तनिष्क” शो रूम में बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भगवान श्री कृष्ण के जन्म की खुशी में कृष्ण पक्ष के आठवें दिन मनाया जाता है। महोत्सव की शुरुआत पूजा और आरती के साथ की गई। जन्माष्टमी महोत्सव में शहर की बहुत सारे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा, मित्रता, जीवन दर्शन पर आधारित बच्चों ने अपना अपना परफॉर्मेंस दिया। कुछ राधा-कृष्ण कुछ कृष्ण सुदाम तो कोई लड्डू गोपाल बनके महोत्सव में भाग लिए। बच्चों के साथ साथ उनके साथ आए पेरेंट्स भी खूब आनंदित और भक्तिमय हुए।

 

तनिष्क के मैनेजर मृण्मय चटर्जी और फ्लोर मैनेजर गजेंद्र सिंह से जब पूछा गया की आप लोग ज्वेलरी बिजनेस के साथ साथ हर त्योहार कैसे सेलिब्रेट कर लेते हैं.. तो उन्होंने बताया कि “तनिष्क” सिर्फ बिजनेस ही नहीं मानवीय मूल्यों के साथ साथ उनके भावनाओं का भी ख्याल रखता है। भारतीय संस्कृति में त्योहारों काफी महत्व रहा है। लोग हर एक त्योहार खुशी से सुंदर और आकर्षक  गहनों को पहन के मानते हैं। खासतौर पर घर की महिलाएं त्योहार के आते ही अपने लिए सुंदर आभूषणों का चुनाव करना शुरू कर देती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में तनिष्क बक्सर के हेड कैशियर योगेश जी के साथ साथ निशा, अंशु, शिखा, निवेदिता, पूजा, संध्या, पल्लवी, प्रकाश, प्रदीप के आलावा सभी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

त्यौहार को ध्यान में रखते हुए बक्सर “तनिष्क” ने अपने ग्राहकों के लिए  आकर्षक और ट्रेंडिंग आभूषण के साथ साथ शानदार ऑफर भी लाया  है जो त्योहारों में आपकी सुंदरता को और बढ़ा देंगे। श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव और तीज को खास बनाने के लिए ज्वेलरी की खरीदारी पर आकर्षक छूट दी जा रही है। हीरों के आभूषणों के वैल्यू पर 20% तक और गोल्ड ज्वैलरी की मेकिंग पर 20%तक का आकर्षक छूट के साथ साथ ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज पर भी ऑफर दी जा रही हैं। इसके साथ साथ तीज की बुकिंग भी स्टार्ट हो गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button