तनिष्क में ‘फेस्टिव ऑफ डायमंड’ सेल शुरू, डायमंड ज्वैलरी पर 25% तक की आकर्षक छूट




न्यूज़ विज़न। बक्सर
प्रतिष्ठित ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क (बक्सर) ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास तोहफा पेश करते हुए ‘फेस्टिव ऑफ डायमंड’ सेल की शुरुआत कर दी है। इस सेल में डायमंड ज्वैलरी पर ग्राहकों को 25% तक की आकर्षक छूट दी जा रही है। ज्योति चौक स्थित तनिष्क के शो-रूम में डायमंड ज्वैलरी की एक बेहद खूबसूरत और विस्तृत रेंज पेश की गई है, जिसमें पारंपरिक से लेकर आधुनिक डिज़ाइन तक शामिल हैं। यहां हर ग्राहक को अपनी पसंद और स्टाइल के मुताबिक बेहतरीन डायमंड ज्वैलरी चुनने का मौका मिल रहा है।






100% नेचुरल और शुद्ध हीरे
तनिष्क (बक्सर) न केवल हीरों की बिक्री करता है, बल्कि ग्राहकों को हीरों की बारीकियों और उनके महत्व के प्रति भी जागरूक करता है। स्टोर मैनेजर मृण्मय चटर्जी के अनुसार, तनिष्क में बेचे जाने वाले सभी हीरे 100% नेचुरल और शुद्ध होते हैं। उन्होंने बताया कि बाज़ार में कई बार सिंथेटिक, बनावटी या लैब-क्रिएटेड हीरे भी उपलब्ध रहते हैं, लेकिन तनिष्क अपने ग्राहकों को पूरी पारदर्शिता के साथ असली, प्राकृतिक हीरे ही उपलब्ध कराता है। गहनों में जड़े सभी हीरे समान कलर और क्लैरिटी के होते हैं, जिससे उनकी चमक और खूबसूरती वर्षों तक बरकरार रहती है।

वैल्यू में इजाफा और पारदर्शी एक्सचेंज पॉलिसी
मृण्मय चटर्जी ने यह भी बताया कि तनिष्क के डायमंड समय के साथ अपनी वैल्यू बढ़ाते हैं। यही वजह है कि ग्राहक पुराने डायमंड गहनों को बाद में ज्यादा कीमत पर एक्सचेंज भी कर सकते हैं। तनिष्क पूरे भारत में डायमंड ज्वैलरी के लिए पारदर्शी एक्सचेंज और कैशबैक पॉलिसी अपनाता है, जिससे ग्राहकों को हमेशा उचित मूल्य और भरोसा मिलता है।
हर खास पल को बनाएं यादगार
तनिष्क का मानना है कि हर खास अवसर और पल को डायमंड की चमक से और भी खास बनाया जा सकता है। इस ‘फेस्टिव ऑफ डायमंड’ सेल के जरिए ग्राहक अपनी पसंद के शानदार डायमंड गहने चुनकर अपनी शैली और परंपरा का अनोखा मेल बिठा सकते हैं।
शो-रूम पर उपलब्ध शानदार रेंज
तनिष्क (बक्सर) के ज्योति चौक स्थित शो-रूम में डायमंड के शानदार हार, कान के झुमके, अंगूठियां और कई अन्य डिज़ाइनों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। ग्राहक यहां आकर अपनी पसंद के अनुसार डिज़ाइन और बजट के अनुरूप बेहतरीन विकल्प पा सकते हैं। तनिष्क का यह ‘फेस्टिव ऑफ डायमंड’ सेल ग्राहकों के लिए एक सुनहरा मौका है, अपने खास पलों को और यादगार बनाने के लिए।

